डभरा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल पटेल ने
किया भव्य स्वागत – सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का रहा दौरा सत्ती जिले के डभरा नगर में आज एक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चंद्रपुर
विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का जिला पंचायत
उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल के निवास पर भव्य स्वागत किया गया।मंत्री कुछ ही देर के
लिए पटेल के निवास पर रुके, जहां फूल-माला, गुलदस्ता और साल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।ढोल-नगाड़ों की गूंज, पटाखों की आवाज़ और नारेबाजी के बीच समर्थकों ने उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में
महिलाएं और ग्रामीण भी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का दौरा जारी रखा।”
