शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पचपेड़ी में शिक्षकों की मनमानी।पचपेड़ी / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पचपेड़ी में पदस्थ शिक्षक अपने मनमाने समय पर आते है और आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते है। यहां पर प्राचार्य सप्ताह में दो से तीन दिन आते है। बाकि दिनों में
इनका कोई अता पता नहीं रहता है। शासकीय आईटीआई में शिक्षक के आने जाने का पता नहीं चलता।छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने मांग की है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए। जिससे यहां पढने और सीखने आने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य
बर्बाद न हो सके। आईटीआई में लगभग 216 सीट हैं। जब इस बारे में इस आईटीआई में अध्यनरत छात्रों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर शिक्षक नहीं आते है और न ही नियमित समय में कक्षाएं संचालित होती है। हम दूर-दूर के गांवों से यहां पढने आते हैं लेकिन कोई शिक्षक 11 बजे आता है तो कोई 12बजे आते है। यहां पर आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। शिक्षकों की मनमानी से छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा हैं। साथ ही यहाँ साफ सफाई का कोई ठिकाना नहीं हैं टॉलेट में न सफाई होती हैं न पानी आता हैं कई नल का टुट्टी टुटा पड़ा हुआ हैं जिससे छात्र-छात्राओं को बाथरूम बाहर जाना पड़ता हैं।
